Ad 1

ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आगे आया जयस

 

सभी कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले से डिटेल प्राप्त करें हम कोरोना से जंग आसानी से जीत जाएंगे:- निलेश डावर

 

कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फेल रहा है, दिनों दिन हालात बदल रहे है। ओर कार्यक्रमों जैसे शादी, नुक्तों में सेकड़ो लोग इकट्ठे होते है, ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल हो सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जोबट जयस अध्यक्ष निलेश डावर, संदीप बघेल, दिलिप चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए टीम का गठन करना शुरू कर दिया है, थापली व बलेड़ी में आज कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई निलेश डावर ने कहा घर से बाहर निकलकर कोरोना से निपटने के लिए आगे आना है प्रशासन का सहयोग करना है,

हर मोहल्ले से कार्यकर्ता घर घर की जानकारी ले और कोई अस्वस्थ हो तो तुरंत स्वस्थ विभाग को सूचना करें, अफवाहों के शिकार न बनें, डरें नहीं किसी को कुछ नहीं होगा हर खांसी और सर्दी कोरोना नहीं होती लेकिन हमको जागरूक होकर ट्रीटमेंट तो करवाना ही पड़ेगा, आगे कहा संक्रमण दिनों दिन फेल रहा है इसकी चेन तोड़ने के लिए हमको कुछ समय के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना होगा और आने वाले शादी और नुक्ते के कार्यक्रम कुछ समय के लिए हो सके तो टाल देना चाहिए। ताकि हम जल्दी जंग जीत जाएं। दिलिप चौहान ने कहा हम सभी की जिम्मेदारी है हम हमारे समाज को शुरक्षित कैसे करें सरकार अपना काम करेगी हमको अपना काम करना है। कोरोना से जंग जीतकर आ चुके जेराम ने भी अपने अनुभव शेयर कीए। ओर सारे युवाओं ने एक सुर में घर-घर से डेटा इकट्ठा करने की बात कही। दिलीप चौहान, संदीप बघेल, सुनील गडरिया, लक्ष्मण मंडलोई, प्रदीप गडरिया, रमेश गाड़रिया, थानसिंह मौर्य, कैलाश मोर्या, संदीप मोर्या, चेतन रावत, राकेश मोर्या, महेंद्र गडरिया, राजू गडरिया, बबलु गाडरिया, भंगू मंडलोई, कैरम, प्रकाश सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कोरोना से जंग जितने में प्रशासन का सहयोग करने की जिम्मेदारी ली।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |