Ad 1

ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आगे आया जयस

 

सभी कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले से डिटेल प्राप्त करें हम कोरोना से जंग आसानी से जीत जाएंगे:- निलेश डावर

 

कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फेल रहा है, दिनों दिन हालात बदल रहे है। ओर कार्यक्रमों जैसे शादी, नुक्तों में सेकड़ो लोग इकट्ठे होते है, ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल हो सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जोबट जयस अध्यक्ष निलेश डावर, संदीप बघेल, दिलिप चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए टीम का गठन करना शुरू कर दिया है, थापली व बलेड़ी में आज कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई निलेश डावर ने कहा घर से बाहर निकलकर कोरोना से निपटने के लिए आगे आना है प्रशासन का सहयोग करना है,

हर मोहल्ले से कार्यकर्ता घर घर की जानकारी ले और कोई अस्वस्थ हो तो तुरंत स्वस्थ विभाग को सूचना करें, अफवाहों के शिकार न बनें, डरें नहीं किसी को कुछ नहीं होगा हर खांसी और सर्दी कोरोना नहीं होती लेकिन हमको जागरूक होकर ट्रीटमेंट तो करवाना ही पड़ेगा, आगे कहा संक्रमण दिनों दिन फेल रहा है इसकी चेन तोड़ने के लिए हमको कुछ समय के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना होगा और आने वाले शादी और नुक्ते के कार्यक्रम कुछ समय के लिए हो सके तो टाल देना चाहिए। ताकि हम जल्दी जंग जीत जाएं। दिलिप चौहान ने कहा हम सभी की जिम्मेदारी है हम हमारे समाज को शुरक्षित कैसे करें सरकार अपना काम करेगी हमको अपना काम करना है। कोरोना से जंग जीतकर आ चुके जेराम ने भी अपने अनुभव शेयर कीए। ओर सारे युवाओं ने एक सुर में घर-घर से डेटा इकट्ठा करने की बात कही। दिलीप चौहान, संदीप बघेल, सुनील गडरिया, लक्ष्मण मंडलोई, प्रदीप गडरिया, रमेश गाड़रिया, थानसिंह मौर्य, कैलाश मोर्या, संदीप मोर्या, चेतन रावत, राकेश मोर्या, महेंद्र गडरिया, राजू गडरिया, बबलु गाडरिया, भंगू मंडलोई, कैरम, प्रकाश सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कोरोना से जंग जितने में प्रशासन का सहयोग करने की जिम्मेदारी ली।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |