Ad 1

कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

 

पूर्व विधायक चौहान ने छकतला अंचल के गाँवो में जाकर ली बैठक

 

अलीराजपुर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक नागर सिंह जी चौहान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर जी शाह नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश जी तवर तथा प्रशासन की ओर से सोंडवा एसडीएम साहब नायब तहसीलदार साहब बी ई ओ साहब के द्वारा छकतला अचपई बूरमा चिखली आमला गांव के प्रमुख लोगों की बैठक गेंदा ग्राम में रखी गई जिसमें ग्रामीण वासियों को कोरोना संक्रमण से बचने का तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए और सर्दी खांसी बुखार मैं तुरंत कोरोना की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान जी ने कहां हमें स्वयं आगे आकर कोरोना का टीका लगवाना है तथा गांव में जो शासकीय दल जांच करने आए उन्हें हमें सहयोग करना है तथा हमारी जांच भी करवाना है 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों को तुरंत रजिस्ट्रेशन कर कोरोना का टीका लगवाना है हम सुरक्षित तो हमारे परिवार को सुरक्षित करें हमारे गांव को सुरक्षित करें हमारे शहर को सुरक्षित करें हमारे जिले को सुरक्षित करें यह हम सब की जवाबदारी है बैठक को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल जी ने भी संबोधित किया किशोर जी साह तथा रिंकेश जी तवर और प्रशासन की ओर से आए अधिकारियों ने भी समझाइश देते हुए लोगों को समझाया इसी कड़ी में कल भी पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान किशोर जी शाह और आजम जी आवासया और उनकी टीम के द्वारा वालपुर नानपुर भोरदिया हरसवाट अजंदा गांव के लोगों की बैठक ली गई थी

इस बैठक में छकतला मंडल अध्यक्ष रमेश भाई विक्रम भाई सरपंच नरीन भाई सरपंच गोविंदा भाई सरपंच स्वरूप भाई और भी अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित थे सभी ने इस बीमारी से बचने के लिए यथासंभव गांव में जो भी उपाय हो प्रशासन को सहयोग करने की बात कही तथा इस प्रकार की बैठक के गांव-गांव में कर ग्रामीणों को जागृत करने का कार्य पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में 12 तारीख को ग्राम मथवाड़ मैं आसपास के गांव के प्रमुख लोगों की रखी गई है

 

सिटी स्कैन मशीन के लिए नागर सिंह चौहान जी के प्रयास से स्वीकृत की गई

अब लोगों को सीटी स्कैन कराने के लिए जिलेवासियों को सीटी स्कैन करवाने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों या गुजरात में जाना पड रहा था। जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा था। जल्दी ही जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगेगी। यह सौगात पूर्व नागर सिंह चौहान जी के प्रयास से

 

स्वीकृत की गई कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद गुमानसिंह डामोर,से विशेष रूप से चर्चा की गई। जल्दी ही मरीजो को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। जिसकी एजेंसी भी नियुक्त कर दी गई है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कार्रवाई । जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |