Ad2
Banner1

कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

 

पूर्व विधायक चौहान ने छकतला अंचल के गाँवो में जाकर ली बैठक

 

अलीराजपुर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक नागर सिंह जी चौहान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर जी शाह नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश जी तवर तथा प्रशासन की ओर से सोंडवा एसडीएम साहब नायब तहसीलदार साहब बी ई ओ साहब के द्वारा छकतला अचपई बूरमा चिखली आमला गांव के प्रमुख लोगों की बैठक गेंदा ग्राम में रखी गई जिसमें ग्रामीण वासियों को कोरोना संक्रमण से बचने का तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए और सर्दी खांसी बुखार मैं तुरंत कोरोना की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान जी ने कहां हमें स्वयं आगे आकर कोरोना का टीका लगवाना है तथा गांव में जो शासकीय दल जांच करने आए उन्हें हमें सहयोग करना है तथा हमारी जांच भी करवाना है 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों को तुरंत रजिस्ट्रेशन कर कोरोना का टीका लगवाना है हम सुरक्षित तो हमारे परिवार को सुरक्षित करें हमारे गांव को सुरक्षित करें हमारे शहर को सुरक्षित करें हमारे जिले को सुरक्षित करें यह हम सब की जवाबदारी है बैठक को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल जी ने भी संबोधित किया किशोर जी साह तथा रिंकेश जी तवर और प्रशासन की ओर से आए अधिकारियों ने भी समझाइश देते हुए लोगों को समझाया इसी कड़ी में कल भी पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान किशोर जी शाह और आजम जी आवासया और उनकी टीम के द्वारा वालपुर नानपुर भोरदिया हरसवाट अजंदा गांव के लोगों की बैठक ली गई थी

इस बैठक में छकतला मंडल अध्यक्ष रमेश भाई विक्रम भाई सरपंच नरीन भाई सरपंच गोविंदा भाई सरपंच स्वरूप भाई और भी अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित थे सभी ने इस बीमारी से बचने के लिए यथासंभव गांव में जो भी उपाय हो प्रशासन को सहयोग करने की बात कही तथा इस प्रकार की बैठक के गांव-गांव में कर ग्रामीणों को जागृत करने का कार्य पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में 12 तारीख को ग्राम मथवाड़ मैं आसपास के गांव के प्रमुख लोगों की रखी गई है

 

सिटी स्कैन मशीन के लिए नागर सिंह चौहान जी के प्रयास से स्वीकृत की गई

अब लोगों को सीटी स्कैन कराने के लिए जिलेवासियों को सीटी स्कैन करवाने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों या गुजरात में जाना पड रहा था। जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा था। जल्दी ही जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगेगी। यह सौगात पूर्व नागर सिंह चौहान जी के प्रयास से

 

स्वीकृत की गई कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद गुमानसिंह डामोर,से विशेष रूप से चर्चा की गई। जल्दी ही मरीजो को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। जिसकी एजेंसी भी नियुक्त कर दी गई है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कार्रवाई । जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |