Ad 1

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर दिनांक 30 दिसम्‍बर 2024 पुलिस कप्तान श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना अलीराजपुर क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 27.12.2024 को फरियादी सचिन पिता दिलीप योगी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि फरियादी के घर में से वन प्लस कंपनी की एलईडी टीवी व उसके पडोसी की गुमटी में से एक सेमसंग कंपनी की एलईडी टीवी कंपनी की चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 730/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा फरियादी निर्मल पिता श्यामसुन्दर सोमानी द्वारा भी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि फरियादी की उमराली रोड की दुकान का रात में पतरे तोडकर दुकान के अन्दर गल्ले में रखे 30000 रूपये चुरा ले गये, जिसकी रिपोर्ट पर भी अपराध क्रं. 731/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंसधान में लिया गया । 
पुलिस कप्तान अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि कस्‍बा अलीराजपुर मे लगातार हो रही चोरी की वारदातें निश्चित ही पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था। पुलिस कप्तान अलीराजपुर के नेतृत्व में, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.एल. अटोदे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर सोनू सिटोले के अधीनस्‍थ टीम गठीत की गई । उक्त टीम के द्वारा विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आरोपी रमेश पिता मांगु चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम खुटाजा थाना आम्बुआ, जेनु पिता सबलसिंह चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खुटाजा, फिरोज पिता उस्मान शाह उम्र-22 वर्ष निवासी वालपुर व आलम पिता नुकसिंह अजनार उम्र 22 वर्ष निवासी बडा ईटारा थाना आम्बुआ को गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक रुप से पुछताछ की गयी । पुछताछ के दौरान आरोपी रमेश पिता मांगु, आरोपी जेनु पिता सबलसिंह खुटाजा, फिरोज पिता उस्मान शाह निवासी वालपुर व आरोपी आलम पिता नुकसिंह अजनार निवासी बडा ईटारा द्वारा उक्‍त दोनों वारदातों को कबूल किया गया व उक्त दोनों अपराधों में चोरी गयी वन प्लस कंपनी की एलईडी व सेमसंग कंपनी की एलईडी टीवी व उमराली रोड पर हुई चोरी के 3500/- (तीन हजार पांच सौ रूपये ) जप्त किये गये ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप डाँगी, सउनि जयेन्द्र नायक, प्रआर सुनिल डुडवा, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, मआर रीना मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |