आलीराजपुर पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए थाना प्रभारियों के अस्थाई ट्रांसफर इधर से उधर किया है देखे किसे कहा की मिली जिम्मेदारी चंद्रशेखर आजाद नगर से
थाना प्रभारी संतोष सिसौदिया को बखतगढ़ थाना प्रभारी बनाया
गया है वही
चंद्रशेखर आजाद नगर में शिवराम तरोले को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है
जब की बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया को रक्षित केंद्र भेजा गया है वही
सोरवा थाना प्रभारी दिनेश भवंर बनाए गये। जबकी
दिलिप चंदेलको रक्षित केन्द्र अलीराजपुर भेजा गया है।