अलीराजपुर/छकतला थाना क्षेत्र के ग्राम वावी मे सडक दुर्घटना मे 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है मृतक अंकुश निवासी उमराली जिला अलीराजपुर का बताया जा रहा है जो अपनी बाईक R15 से उमराली की और आ रहा था की टेक्टर से भिडत हो गई भिडत इतनी जबरदस्त थी की बाईक चालक अंकुश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सुचना मिलते ही 108 पायलट संतोष तोमर घटना स्थल पहुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा गया है फिलहाल पुलिस मोके पर पहुंच चुकी है।
सूत्रो के हवाले से पता चला है की बाईक चालक तेज रफ्तार से बाईक चलाकर टेक्टर के पिछे घुस गया फिलहाल ये जाच का विषय हे की दुर्घटना केसे हुई।