रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार
आम्बूआ:- जीवन में प्रथम बार आम्बूआ कस्बे में पानी की किल्लत देखने को मिली है! जिसको लेकर अखबार के माध्यम से यह मुद्दा कई बार उठाया गया! विगत दिनों जल समस्या एवं ग्राम पंचायत के टैंकर ग्राम पंचायत से गायब होने की खबर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से प्रकाशित की थी! जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसील कार्यालय को निर्देशित कर ग्राम पंचायत को सभी टैंकर सांसद एवं विधायक निधि के दिए गए थे तीन दिन के अंदर ग्राम पंचायत में लाकर खड़े करने का निर्देश दिया था! ग्राम पंचायत द्वारा टैंकरों की तलाश करते हुए ग्राम पंचायत में महज तीन टैंकर ही एकत्रित कर सकी! जिसे लेकर हमारे संवाददाता ने सरपंच से चर्चा की थी उन्होंने बताया अन्य दो टैंकर शादी में पानी सप्लाई करने का काम कर रहे हैं मगर दो टैंकर अभी भी पंचायत की पहुंच से बाहर है जिसका पता आज तक नहीं लगाया जा सका! जल समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा पीएचई विभाग से पुराने बोरिंग को री बोरिंग के लिए आवेदन किया था! पीएच विभाग द्वारा रि शबोर करने के लिए 3 एवं 4 में को मशीन भेजी थी! मगर पुराने बस स्टैंड पर हैंडपंप पर रिबोर करने के बाद भी पानी नहीं निकलने से लोगों में मायूसी देखी गई!
क्षेत्रीय विधायक से की मांग
जल समस्या को देखते हुए स्थानीय ताहैरभाई बोरवाला, राकेश राठौड़, सहित अन्य लोगों ने क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल से ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में पुराने बस स्टैंड पर हैंडपंप खनन की मांग की! जिसे क्षेत्र की विधायक पटेल ने अति शीघ्र नवीन हैंडपंप हेतु बोरिंग करवाने के लिए आश्वासन दिया!