अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा
✍️खलील मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर ब्लॉक की सांदीपनी ( सी एम राइस )स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा यह जानकारी संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राधूसिंह मौर्य द्वारा बताया गया कि हमारे स्कूल में 24 छात्र-छात्राओ ने हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 24 ही छात्र छात्राओ ने परीक्षा उत्तरीण की
24 विद्यार्थियों में 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की 4 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तरीण की
6 विद्यार्थियों 75% ऊपर मार्क लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल में इतना अच्छा परिणाम देखकर बच्चों के पलक गण में बड़ी खुशी की लहर रही प्राचार्य कुलदीप भाटी ने सभी छात्र-छात्राओं विद्यालय के समस्त स्टाफ और अभिभावको शुभकामनाएं प्रेषित की प्राचार्य ने कहा कि अच्छा परीक्षा परिणाम समर्पण सकारात्मक सोच सही दिशा में की गई मेहनत और लगन का परिणाम है
सांदीपनि स्कूल खंडाला का परिणाम देखकर सहायक आयुक्त ,जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य कुलदीप भाटी एवं सभी शिक्षकों को बधाई प्रेषित की