महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।
✍️बंटी मंडलोई की रिपोर्ट
अलीराजपुर/आमखूंट थानाक्षेत्र के ग्राम कराह मेआज सुबह करीब एक 53 वर्षीय व्यक्ती ने महुआ के पैड पर फांसी लगाकर आत्महत्या करली रात 9 बजे जब परिजनो ने देखा की मंगला ने अपने ही खेत मे महुआ के पैड पर फांसी पर लटका हुआ दिखा तो वही ग्रामीणो ने पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही पुलिस कराह पहुची शव को उतार कर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम के लिए कठ्ठीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिया जाएगा।
फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस जाच कर रही है।
मृतक का नाम मंगला पिता केगला भिन्डे भिलाला आयु 53 वर्षीय निवासी ग्राम कराह नाका फलिया आमखूंट घटना 9/5/2025 रात 09:00 बजे की है।