पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक: 10.05.2025 पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, जिला अलीराजपुर द्वारा जारी किया जा रहा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान युद्ध से जुड़े सायबर फ्रॉड, मालवेयर अटैक, डेटा चोरी, और देश विरोधी दुष्प्रचार से बचने के लिए सावधानियाँ दी गई हैं।
वर्तमान में भारत-पाकिस्तान युद्ध संबंधी भ्रामक सूचनाओं एवं सैन्य सहायता के नाम पर हो रहे साइबर फ्रॉड से सतर्कता बरतने हेतु जन-सामान्य को सलाह।
हाल ही में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, ईमेल व अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर भारत-पाकिस्तान युद्ध से जुड़ी भ्रामक खबरें तथा सैन्य सहायता/चंदा मांगने संबंधी संदिग्ध संदेश प्राप्त हो रहे हैं। इनका उद्देश्य जनता में भय फैलाना, गलत जानकारी प्रसारित करना एवं साइबर फ्रॉड द्वारा आर्थिक नुकसान पहुँचाना है।
इस संबंध में जिला अलीराजपुर पुलिस आमजन को निम्न सलाह देती है:
सतर्कता हेतु निर्देश:
1. किसी भी अज्ञात लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें।
2. सेना/सरकार के नाम पर मांगे जा रहे चंदे या UPI ट्रांजेक्शन अनुरोधों से सावधान रहें।
3. किसी भी प्रकार की सूचना जैसे आधार नंबर, OTP, बैंक डिटेल्स आदि साझा न करें।
4. ऐसी खबरों की पुष्टि सिर्फ आधिकारिक स्रोतों (PIB, DD News, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट आदि) से करें।
5. अगर किसी व्यक्ति/संस्था द्वारा आपसे धनराशि मांगी जाती है, तो पहले उसकी विश्वसनीयता की जाँच करें।
6. किसी अफवाह या असत्य जानकारी को साझा करने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
7. साइबर क्राइम की शिकायत के लिए 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
संपर्क करें:
यदि आपको किसी प्रकार की संदिग्ध सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कण्ट्रोल रुम अलीराजपुर के मों. नं. 7587616819 या 100 डॉयल तथा जिला सायबर सेल मों नं. 7587616701 सूचित करें।
हम सभी से आग्रह करते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के इस संवेदनशील समय में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं और अफवाहों से दूर रहें।