ट्रेन की चपेट मे आने से एक व्यक्ती की दर्दनाक मौत, मामला अलीराजपुर जिले का।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
जोबट/खट्टाली शनिवार दोपहर को एक हादसे में वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ग्राम खेरवा और चमार बेगड़ा की सीमा पर स्थित रेलवे ब्रिज के पास हुआ।
खट्टाली चौकी प्रभारी शंकर सिंह जमरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान सेकड़िया (65 वर्ष) पिता नानका, निवासी ग्राम बेटवासा के रूप में हुई है। वृद्ध अपनी बेटी से मिलने के लिए ग्राम खेरवा के बांदी फलिया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, सेकड़िया रेलवे ट्रैक के किनारे- किनारे चल रहा था, तभी जोबट से प्रतापनगर की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वृद्ध की इस असमय मृत्यु से परिवार और गांव में शोक की लहर है।
पुलिस को उक्त घटना की सूचना मिलने में काफी समय लग गया, जिसका मुख्य कारण की किसी ने शव को नही देखा और ग्रामीणों द्वारा देरी से सुचना मिलना बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।