जिले के समस्त पुलिस थानों का रात्रिकालीन आकस्मिक निरीक्षण।
जिले के समस्त पुलिस थानों का रात्रिकालीन आकस्मिक निरीक्षण।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक- 15 जून, 2025 पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में जिला अलीराजपुर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा दिनांक 14.06.2025 की रात्रि में 12:00 बजे से प्रातः तक जिले के विभिन्न पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण थानों की कार्यप्रणाली की गुणवत्ता, उत्तरदायित्व, पारदर्शिता तथा प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा थाना सोरवा, अलीराजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के द्वारा सोण्डवा, बखतगढ उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री बी0एल0 अटौदे द्वारा जोबट, नानपुर, उपुअ अजाक के द्वारा आंबुआ, आजादनगर अअपु अलीराजपुर के द्वारा चांदपुर, कटिठवाडा एवं अअपु जोबट के द्वारा बोरी, उदयगढ थानों का रात्रि निरीक्षण किया गया्।
निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से परीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया:-