अलीराजपुर पुलिस को बड़ी सफलता – अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार।
315 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये की जप्त, 4 लाख रूपये कीमती वाहन जप्त।

✍️बंटी मंडलोई की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक 24 जून 2025 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि थाना थाना बोरी पुलिस ने 24 जून 2025 को देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी की कार्यवाही की है। बोरी पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर थाना बोरी क्षेत्र अंतर्गत टांडा रोड पर एक लाल रंग की स्विफ्ट कार (GJ23-M-9126) को पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 35 पेटी लंदन प्राइड ब्रांड की अंग्रेजी शराब, कुल 315 बल्क लीटर, बिना वैध परमिट के परिवहन करते हुए पाई गई।
अपराध का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 24 जून 2025 को रात्रि गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक विक्रमसिंह लाखन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की स्विफ्ट कार, जिसमें अवैध शराब भरी है, टांडा की ओर से बोरी की तरफ आ रही है। सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक सुरेश निनामा एवं एसएएफ जवान राजेश मंडलोई के साथ संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा बोरी बस स्टैंड के समीप पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। वाहन में दो युवक सवार थे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिनका पीछा कर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम निम्नानुसार बताए:

