नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनसिया को पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने सस्पेंड कर दिया है मामला ग्राम मायला में हुई दुर्घटना कुछ दिनों पहले भंगार से भरे टाटा कम्पनी के लोडिंग वाहन [छोटा हाथी] ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। बाद में युवक की उपचार के दोरान मौत हो गई थी। पुलिस ने भंगार से भरे वाहन को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा किया था। लेकिन रातों रात अंधेरे मे इस वाहन को बदलकर उसकी जगह दूसरा वाहान वहां खड़ा कर दिया गया जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी मुकेश कनसिया सहित जांच कर्ता मधुकर कुशवाह को सस्पेंड कर दिया।
वाहन जो बदला गया।
मामले में पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने बताया एस डी औपी जोबट से जाँच करायी गई। रिपोर्ट मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश कनसिया एवं प्रकरण का जांच कर्ता अधिकारी मधुकर कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । प्रकरण की विस्तृत जाँच एडिशनल एस पी प्रदीप पटेल को सौंपी गई है।
वाहन जिससे दुर्घटना हुई
क्यो बदला वाहन।
बडा सवाल आखिर वाहन मे क्या कमी थी जिसके चलते वाहन को थाने से बदलने की आवश्यकता पडी सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वाहन का बीमा ,फिटनेस, खत्म हो गया या और कुछ कारण यह भी देखना है की वाहन किसके नाम पर रजिस्ट्रेशन है वाहन मालिक को भी पुलिस जांच मे आरोपी बना सकती है अभी ये जांच का विषय है।