लक्ष्मणी तीर्थ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 151 पौधों का वृक्षारोपण
✍️जुबेर निजामी कि रिपोर्ट
अलीराजपुर | 19 जुलाई प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री लक्ष्मणी मंदिर परिसर में शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह जी चौहान, सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह जी चौहान, कलेक्टर श्री अरविंद अभय बेडेकर जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मकु जी परवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री किशोर जी शाह एवं लक्ष्मणी तीर्थ ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष श्री कमलचंद जी जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर 151 पौधे रोपे गए, जिनका लाभ सुरेंद्रकुमार मन्नालालजी काकड़ीवाला परिवार* को प्राप्त हुआ। परिवार द्वारा स्वल्पाहार, स्वामी वात्सल्य, श्री जीरावला पार्श्वनाथ भगवान के जाप एवं सायंकालीन भक्ति संध्या का भी आयोजन किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मणी ट्रस्ट मंडल, जैन श्री संघ अलीराजपुर, पद्मप्रभु ग्रुप एवम अन्य सेवाभावी साथियों का विशेष योगदान रहा।
यह अभियान न केवल तीर्थ क्षेत्र को हरियाली से समृद्ध कर रहा है, बल्कि समाज को पर्यावरण और मातृत्व के प्रति भावनात्मक रूप से जोड़ने का संदेश भी दे रहा है।