पदोन्नति नियम लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा, लागू होने से युवाओं को मिलेगा रोजगार
✍ब्रजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
अलीराजपुर:- मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा संघ एवं मध्य प्रदेश वेटरनरी डॉक्टर संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को दोपहर रैली के रूप में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे एवं अपनी पदोन्नति नियम लागू करने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन अलीराजपुर कलेक्टर अभय अरविंद बोडेकर को संयुक्त रूप से ज्ञापन में मध्य प्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 बनाने हेतु मुख्यमंत्री महोदय के नाम विज्ञापन सोप कर सभी उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि यह नियम लागू होने से सभी वर्ग के शासकीय सेवको की पदोन्नति से रास्ते साफ़ होंगे! जिससे खाली पड़े पदों पर युवा वर्ग को भी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे! हम सभी को उम्मीद के साथ आशा बंधी है! अलीराजपुर जिले के समस्त वेटनरी डॉक्टरो ज्ञापन में मुख्यमंत्री महोदय से जल्दी नियम लागू कर पूर्व में दिए गए संकल्प को पूरा करने के लिए विश्वास जताया है ज्ञापन देने के लिए जिले के डॉक्टर शिवप्रताप चौहान, डॉ जयप्रकाश डुडवे, डॉ कुवरसिह भयड़िया, डॉ रोशनलाल बेरवा, डॉ सीमा मौर्य, डॉ सुनील राठौर, डॉ राजेंद्र डामोर, डॉ पुष्पेंद्र मंडलोई, डॉ पूजा सोलंकी डॉ आशा सोलंकी एवं डॉ लोकेश वास्केल आदि उपस्थित थे!