नगर मे हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, पुलिस को मिली बडी सफलता, कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई राशि बरामद
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 27.07.2025 को फरियादी रश्मी सोलंकी पति हरि सोलंकी राजपूत, उम्र 48 वर्ष, निवासी आषाडपुरा अलीराजपुर द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 22.07.2025 को लगभग दोपहर 12:00 बजे उनके पति द्वारा रुपये से भरी एक थैली घर पर रखवाई गई थी। उसी दौरान घी बेचने के बहाने एक महिला पानी मांगने आई। पानी लाने के लिए फरियादिया घर के अंदर गई और रुपये की थैली सामने वाले कमरे की टेबल पर रख दी। जब वह पानी लेकर लौटी तो वह महिला और रुपये की थैली दोनों गायब थे। थैली में कुल 4,90,000/- रुपये थे।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अलीराजपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एसडीओपी अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस की कार्यवाही-विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं आसपास लगे 50-60 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही अनिल पिता धीरूभाई वाघरे, जाति पारदी, निवासी अंबिका चामुंडा नगर, थाना गोत्री, जिला बडौदा (गुजरात) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी अनिल वाघरे ने अपनी महिला मित्र तोरल पति राजु चौरसिया के साथ मिलकर रुपये की थैली चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर ₹3,00,000/- नगद बरामद किए गए। शेष राशि उसकी महिला मित्र तोरल को देना बताया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
टीम का योगदान-इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सिटोले के नेतृत्व में सउनि अरुण राठौर, सउनि रामकुमार यादव, प्रआर प्रताप डावर, आरक्षक गंगाराम, सुमित, गजेन्द्र, जितेन्द्र, अकरम, संतोष, सेवकराम तथा सुरत सॉयबर टीम के प्रआर दिलीप, प्रमोद, राहुल एवं संदीप सराहनीय योगदान रहा।