Ad 1

अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।

अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।
आरोपी आजादनगर का हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाश है।
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 
आजादनगर दिनाक 30.09.2025 को चौकी सेजावाडा और थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर की पुलिस टीम संदा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक, जो प्रिंटेड व्हाइट शर्ट और ग्रे जीन्स पहने है, संदा की ओर जा रहा है और उसके पास कमर बेल्ट में पिस्टल छुपाई हुई है।
सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक युवक को पकडा, जिससे सख्‍ती से पूछताछ करते पकड़े गए युवक की पहचान रीतेश, पुत्र दिना बाखला भील, उम्र 20 वर्ष, निवासी संदा बेहडी फलिया के रूप में हुई। आरोपी थाना आजादनगर का हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाश है। उसके विरुद्ध पहले से कुल 07 अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और चोरी के मामले शामिल हैं।

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। पिस्टल में मेगजीन लगी थी और इसमें एक जिंदा राउंड भी पाया गया। आरोपी के पास पिस्टल रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1) व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में चौकी सेजावाडा सउनि तिलकराजसिंह, सउनि कोशलेन्द्र, प्रआर.149 दिलीप, आर.31 भारत पचाया, आर.भारत वास्कले, आर.विजय लोहार का सक्रिय योगदान रहा।
पुलिस कप्तान रघुवंश सिह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय है और इसी प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।— पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |