Ad 1

पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित 

पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित 
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 
अलीराजपुर :- जिले के ग्राम थोडसिंधी में पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल में साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री से नागर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से हमारी आदिवासी बालक- बालिकाओं तथा युवाओं को कई सुविधाएं प्रदान कर रही है, इसलिए हम सभी को मेहनत करके आगे बढ़ने की आवश्यकता है। साथ ही श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार कई सरकारी विभागों भर्तियां निकालकर युवाओं को रोजगार देने का भी काम रही है। साथ ही हमारे युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उसके लिए भी हमारी सरकार सहयोग कर रही है। जिससे युवा आत्मनिर्भर बनेगा।
मिशन डी-3 को दैनिक व्यवहार में उतरना चाहिए।
अपने संबोधन में श्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में मिशन डी-3  नियंत्रण के सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं, इससे हमारे समाज को फिजूल खर्च, और समय बर्बादी कम हुआ है,लड़ाई- झगड़े में भी कमी देखने को मिली हैं,यह समाज का बहुत अच्छा मिशन है, इसलिए इस मिशन हम सभी साथ मिलकर आगे बढ़ाना होगा और इसे हम सभी के दैनिक जीवन के व्यवहार में लाना चाहिए।
सरपंच द्वारा कैबिनेट मंत्री के समक्ष मांगे रखी
 इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति झिंगली नानसिंह वास्कले द्वारा द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान  के समक्ष कई मांगे रखी। जिसमें ग्राम पंचायत के कुंडी फलिया में आंगनवाड़ी भवन, हाई स्कूल भवन निर्माण और सस्तिया फलिया प्राथमिक शाला भवन निर्माण स्वीकृति की मांग रखी। साथ ही साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग रखी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति झिंगली नानसिंह वास्कले, सरपंच प्रतिनिधि संदीप गिलदार वास्कले,भाजपा उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत, गांव के पटेल रामसिंह बाहदर, खरपाई सरपंच मनसिंह तोमर,शंकर चमेल्का , सुरलिया रावत, करमसिंह रावत, सिकदार पटेल, विद्यालय के स्टाप समेत प्राचार्य श्री पदम बघेल, एवं बालक- बालिकाओं समेत सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |