बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।

✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक 30-11-2025 रविवार को आलीराजपुर जिला अंतर्गत (लखनकोट) EHV 132 केव्ही उपकेन्द्र पर अति आवश्यक तकनीकि सुधार कार्य किया जाना है, जिससे निकलने वाले समस्त 33 केव्ही फीडर से विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसका क्षेत्रवार समय वार विवरण निम्मानुसार है।

