Ad 1

अलीराजपुर सेन समाज के जिलाध्यक्ष नवीन सेन ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर सेलुन की दुकाने खोलने ओर आर्थिक सहायता की कि मांग

दो माह से लाकडाउन मे दुकाने बंद होने से परिवार मे आया आर्थिक संकट

अलीराजपुर । कोरोना महामारी के चलते लगभग पिछले दो माह से व्यवसाय बंद होने से सेलुन चलाने वाले लोगो के आगे परिवार चलाने मे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इसको देखते हुए सेन समाज के जिला अध्यक्ष नवीन सेन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर सेलुन चलाने वाले सेन समाज के लोगों की दुकानें कोरोना गाईड लाइन के अनुसार सचालन करने की अनुमति देने की मांग की है सेन ने कहा के जिला प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास से जिले मे कोरोना पाजिटिव मरीजों के आकडे लगभग कम हो रहे है ।

ओर आर्थिक गतिविधि भी धीरे धीरे चालू की जा रही है । जिसके चलते सभी किराना दुकान ओर कृषि सबंधी दुकानों के साथ अन्य दूकाने भी संचालित हो रही है । जिस तरह से ये सभी व्वसाय चालु किये गये है । उसी तरह से हमे भी दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए । क्योंकि अधिकतर सेलुन.संचालक किराए की दुकान लेकर अपना व्यवसाय कर रहे है जिनकी दुकानों का किराया किसी का 8000हजार किसी का 10000 हजार है जो बहूत ज्यादा है ओर कोई परिवार तो किराये के मकान मे भी रह रहा हे दुकाने बंद रहने के कारण सेलुन संचालको के आगे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है ।

अभी वर्तमान स्थिति में कुछ लोगो के दूकानो का किराया दो दो माह का चढ गया है ऐसी स्थिति में सेलुन संचालक की माली हालत दयनीय हो गई है। हमने जिला प्रशासन ओर राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए जो भी निर्देश मिले उसका पालन भी किया ओर अपना व्यवसाय बंद रखे । अभी जो राज्य शासन ने जो आदेश जारी किये उसको देखते हुए हमे भी जिले में कोरोना के गाइड लाइन के अनुसार सेलुन दुकान सचालित करने का आदेश दिए जाए ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |