Ad 1

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती संस्कृति जैन ने टीकाकरण सेन्टरों का किया निरीक्षण

अलीराजपुर:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम उदयगढ और ग्राम बोरी में स्थित टीकाकरण सेन्टरों का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित मैदानी अधिकारियों और स्टॉफ को आवयक दिा निर्दे दिए।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को लगातार जागरूक किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है। टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की अफवाह और भ्रम पर ध्यान नहीं दे और टीकाकरण जरूर कराए।

अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।       |     मध्यप्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान, सेफ क्लिप जागरूकता अभियान “सार्वजनिक संवाद” कार्यक्रम ,ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके और सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।     |     तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।     |     ग्राम धनपुर की ममता चौहान का डिप्टी कलेक्टर बनने पर गांव में जोरदार किया गया स्वागत     |     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश, सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा     |     फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में     |     बच्चो को बोझ ना दे, उनके सामने जैसा करेगे वैसे वो सिखेगे, इसलिए संस्कार दे – कलेक्टर बेडेकर     |     सोंडवा महाविद्यालय में शहीद दिवस पर मौन रखा गया तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     डबल मडर -मानसिक रोगी ने अपने चचेरे भाई की हत्या की, घुस्साऐ परिजनो मानसिक हत्यारे को लाठी और पथ्थर से पीट पीट कर करदी हत्या।     |