जिला पंचायत सीईओ श्रीमती संस्कृति जैन ने टीकाकरण सेन्टरों का किया निरीक्षण
अलीराजपुर:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम उदयगढ और ग्राम बोरी में स्थित टीकाकरण सेन्टरों का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित मैदानी अधिकारियों और स्टॉफ को आवयक दिा निर्दे दिए।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को लगातार जागरूक किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है। टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की अफवाह और भ्रम पर ध्यान नहीं दे और टीकाकरण जरूर कराए।