Ad 1

मटन की दुकानो को रहवाही इलाके से हटाने की कार्यवाही करने के लिये दिये नोटिस, दुकानदारो को 10 दिनो का दिया समय

सी एम हेल्पलाइन मे शिकायत के बाद जागा नगरपालिका प्रशासन देर आऐ दुरुस्त आऐ

अलीराजपुर जामा मस्जिद मार्ग व जामा मस्जिद के पिछे मटन दुकाने अवेध रुप से संचालीत हो रही है जिसके कारण आए दीन ग्राहको को लेकर दुकानदारो मे लड़ाई झगड़े होते है और रेहवासी परेसान होते है साशन का रेहवासी लगातार कई बार सुचना दे चुके है पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही कि गई है।

हमे डर है इनके आपसी झगड़े मे कई कोई रेहवासी का जान माल का नुकसान न हाजाये भीड़ और वाहन इतने जादा होती है कि मोहल्ले मे रेहने वाली महिलाओ का बाहर निकलना दुसवार हो गया। जानवरों को रखने के लिए भी साफ-सुथरी व्यवस्था नहीं है। मीट को रखने की भी हाइजीनिक व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा मीट के टुकड़े सडक़ के किनारे फेंक दिए जाने से स्थानीय निवासियों को दिनभर बदबू के बीच रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने एक स्वर में मीट दुकोनो हटाने के लिए अधिकारियों और नगर पालिका, और पुलिस थाने में आवेदन दिया। इस आवेदन का तत्काल सीएमओ न.पा. ने तत्काल एक्शन लिया और सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया।

इस दौरान आवेदन देने वाले वसीम मकरानी (भुरा) ने कहा रिहायशी क्षेत्र में मीट की दुकान खुलने रहवासी परेशान है। इससे लोगों का रहना और निकलना मुश्किल हो रहा है। इस पर सीएमओ अमरदास सेनानी ने कहा दस दिनों के भीतर मिट की दुकानों को मार्केट में शिफ्ट करने की बात कही

सभी मिट दुकानों वालो से की चर्चा

नगर पालिका सीएमओ ने सभी को सूचना पत्र देकर बुलाया गया। और सभी से चर्चा की गई। चर्चा करने के बाद न.पा.सीएमओ ने कहा दस दिनों के भीतर मिट की दुकानों को मार्केट में शिफ्ट कर देंगे। साथ ही वहाँ पर पानी, रोड़,बिजली,की व्यवस्था दस दिनों के भीतर की जाएगी, उसके बाद दुकान मार्केट में लगाते हुए घर पर लगाई जाएगी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही आदेशों का पालन न करने वाले दुकानदार का लायंस भी निरस्त किया जा सकता है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |