Ad2
Banner1

आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे व्यापारियों ने साप्ताहिक हाट बाजारो में दुकान लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता पटेल को सोपा ज्ञापन

आलीराजपुर। जिले के समस्त साप्ताहिक हाट बाजारों में दुकान लगाने वाले व्यापारियो ने षनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल के कार्यालय पर चर्चा कर हाट बाजारो में दुकान लगाने की मांग को लेकर उनको एक ज्ञापन सोपा। साथ ही विगत दो माह से आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे व्यापारियो ने अपनी बदहाली की दास्तां भी सुनाई। व्यापारियो की बाते सुनने के बाद श्री पटेल को उन्हे आष्वास्त किया है कि वह इस मामले हरसंभव मदद करेंगे ओर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर से साप्ताहिक हाट बाजार खुलाने का अनुरोध करेंगे। जिससे आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे व्यापारियो को राहत मिल सके। 

अनलाँक होने के बाद भी हम अपना धंधा नहीं कर पा रहे है

हाट बाजार के व्यापारियो ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल को सोपे गए ज्ञापन मे बताया कि हम अलीराजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में ठेला एवं रोड़ पर बैठकर साप्ताहिक हाट बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकाने जैसे हल्दी मसाला, आलु प्याज, सेव भजिये, मिठाई, कपडा, दैनिक जरूरत की अन्य वस्तुओ की दुकाने लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। हम सभी लोग रोज कमाकर रोज लाकर खाते है, हमारा धधा विगत दो माह से बंद है, लाकडाउन खुलने के बाद भी हम अपना धंधा नहीं कर पा रहे है।

जिससे हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, हमारे परिवार को भूखो मरना पड़ रहा है। बाजार में समस्त दुकाने खुल चुकी है तथा वे अपना व्यापार कर रहे है, तो हम गरीबो के साथ इस प्रकार का भेदभाव क्यो किया जा रहा है। अलीराजपुर जिले में 40-50 प्रतिशत लोग व्यापारी एवं जनता हाट बाजार पर निर्भर है, जिससे उनकी आजिविका चलती है। वयापारियो ने कहा कि हमे ठेला एवं साप्ताहिक हाठ बाजार में बैठकर व्यापार करने दिया जाएंगा तो हम सोशल डिस्टेसिग का पुरा पालन करेंगे तथा षासन-प्रषासन द्वारा दी गई समस्त शर्तों का पालन करेंगे।

साप्ताहिक बाजार शुरू नही होते है तो हम करो या मरो की स्थिति में आ जायेंगे। भुखमरी का सामना करना पड़ेगा। हमारी दुकान लग जाने से बाजार में भीड़ भी कम होगी तथा दुकानों पर भी भीड़ नहीं लगेगी क्योकि ग्राहक बट जायेंगे। अतः निवेदन है कि हमे भी साप्ताहिक हाट बाजार के विभिन्न ग्राम व करबो जैसे फुलमाल, वालपुर, उमराली, छकतला, सौरवा, चांदपुर, आम्बुआ, कट्ठीवाड़ा में साप्ताहिक हाट में दुकान लगाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे। ताकि हम भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस अवसर पर राजेंद्र माली, धनराज महाराज, हिम्मतलाल माली, शहाबुददीन मंसुरी, जषोदा बेन माली, दिनेष माली,षाहिद लुहार, श्री सोनी, फकरु भाई बोहरा, अमजद भाई आदी मोजुद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |