Ad 1

महाविद्यालय द्वारा सोशल एक्शन रिसर्च हेतु एम.ए.यू हस्ताक्षरित

नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा, जिला- अलीराजपुर में दिनाँक 1-7-2021 को प्राचार्य डॉ.भूपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में एम.ए.यू हस्ताक्षर सभा एवं एक दिवसीय सोशल एक्शन रिसर्च ट्रेनिंग आयोजित की गईl कार्यक्रम में निदेशालय डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, की ओर से निदेशक डॉ. डी.के. वर्मा और नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा, जिला- अलीराजपुर की ओर से प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र तिवारी के मध्य आई.क्यू.ए.सी प्रभारी तबस्सुम कुरैशी की उपस्तिथि में मेमोरेंडम ऑफ अकादमिक अंडरस्टैंडिंग (एम.ए.यू)हस्ताक्षरित किया गया l

जिसका लक्ष्य है अलीराजपुर क्षेत्र में सोशल एक्शन रिसर्च को बढ़ावा देना है ताकि सभी का समग्र-सतत विकास हो सके l हस्ताक्षर सभा के पश्चात डीन डॉ.डी.के. वर्मा द्वारा छात्रो एवं फैकल्टी मेंबर को संबोधित करते हुए कहा की “नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सतत विकास को अध्ययन -अध्यापन से जोड़कर भारत में शोध को बढावा दिया जा सकता है” l इसके साथ ही डॉ. वर्मा ने महाविद्यालयीन फैकल्टी के उन्मुखीकरण हेतु सोशल एक्शन रिसर्च ट्रेनिंग दी l उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सायसिंग अवस्या, डॉ. मुकेश अजनार, प्रो. राजेश बारिया, प्रो. नीलम पाटीदार, डॉ. विजयता पंडित,प्रो. विशाल देवडा, प्रो. कनु बडोले, प्रो. कोठारी साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के श्री लव कुमार, श्री गुप्ता सम्मिलित हुए l कार्यक्रम के अंत में आई.क्यू.ए.सी प्रभारी तबस्सुम कुरैशी ने आभार प्रकट किया l

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |