Ad 1

ग्राम मुंडला और देलवानी में विधायक मुकेश पटेल ने 10 लाख 59 हजार की लागत से स्थापित विद्युत डीपी का लोकार्पण किया

आलीराजपुर:- विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर के सोंडवा तहसील के ग्राम मुंडला और देलवानी में बुधवार को विधायक मुकेश पटेल ने विधायक निधि से प्रदत्त दो विद्युत डीपी का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि गांवों और फलियों में बुनियादी सुविधाओं की महती आवश्यकता है। हम सब को मिलजुलकर विकास कार्यो को गति देनी होगी। जिससे हर गांव और फलियों में सडक, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं ग्रामीणों के लिए सहज और सुलभ हो। इस दौरान विधायक पटेल ने बुजुर्गो का शॉल श्रीफल और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और बुजुर्गो को मिठाई खिलाकर विद्युत डीपी लगने पर बधाई दी।

यहां हुई विद्युत डीपी स्थापित

विधायक पटेल ने ग्राम मुंडला के सिमोडा फलिया में 4.58 लाख रूपए और देलवानी के डावर फलिया में 6.01 लाख रूपए की लागत से विधायक निधि से स्थापित करवाई।

इस दौरान उसान भाई छकतला, उत्तम भाई जनपद सदस्य, बच्चू भाई मुंडला, विक्रम भोपालिया, राहुल भयडिया, नानसिंह चौहान, मगन चौहान, चतरसिंह पटेल, नरपत पटेल, जुनैद कुरैशी सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |