Ad2
Banner1

मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट खराब, रात होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं सड़क

स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोग परेशान शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

अलीराजपुर नगर के गली-मोहल्लेमें शाम होते ही सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं। यहां दिखावे के लिए खंबो पर स्ट्रीट लाइट तो गईं हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते शाम के समय यह जलती नहीं हैं। खराब होने की वजह से स्ट्रीट लाइट खंबों पर सिर्फ दिखावे के लिए बनकर रह गई हैं। इनका देखरेख का जिम्मा नगर पालिका के पास है लेकिन देखरेख नहीं होने के चलते अधिकांश स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से खराब हो गई हैं। प्रकाश व्यवस्था चालू कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

बहारपुरा मंसुरी चोक, पर एलईडी लाइट बन्द चालू हो रही, बर्फ फैक्ट्री के सामने, स्ट्रीट लाइट पिछले कुछ माह से खराब पड़ी हुई है। यहां रात होते ही सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। इससे महिलाओं को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां शिकायत के बाद नगर पालिका के द्वारा एलईडी बल्व लगाए गए थे लेकिन वे भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिके और बंद हो गए। जिससे सड़क पर एक बार फिर अंधेरा छा गया। बर्फ फेक्ट्री के सामने लाइट मरम्मत के लीये आये कर्मचारि सही तरह से ठीक नही करी। मोहल्ले के लोगो ने कहा कि लाइट सही नही कर रहे तो कर्मचारी बोले लाइट बहुत ऊप्पर है। और चले गये। मोहल्ले के निवासी ने जिसकी शिकायत न पा सीएमओ को तुरंत की गईं उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई।

ओखा बाबा मंदिर के समीप स्ट्रीट लाइट खराब

इसके अलावा ओखा बाबा मंदिर के समीप स्ट्रीट लाइट खराब होने की सूचना न पा को कई बार दे दी गई बावजूद इसके यहां स्ट्रीट अब तक दुरुस्त नहीं कराई गई है। कर्मचारी द्वारा कहा गया है कि नगरपालिका में स्टेट लाईट का सामान खत्म हो गया है तो 2 दिन में आजायेगा तो लगा देंगे लेकिन उस दिन को 8 दिन हो गए लेकिन नगरपालिका में सामान नही आया जिस से गली वाशियों को रात में चोरो का डर बना रहता है इस ही गली से 2 गली और निकलती है जहाँ पर में पूरी रात अंधेरा बना रहता है

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

नगर में स्ट्रीट लाइट कई वार्डों में खराब पड़ी हुई हैं। इसकी शिकायत के लिए कई बार लोगों ने न.पा कर्मचारि को जाकर शिकायत की है। लेकिन कर्मचारी स्ट्रीट लाइट सुधरवाने का भरोसा देकर लौटा देते हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानिय निवासी

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |