Ad2
Banner1

मध्यप्रदेश पटवारी संघ,जिला अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष पटवारी नितेश अलावा के निलंबन से नाराज पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन

कहा 24 घंटे में पुनः बहाली नही हुई तो बस्ता रखकर कलमबन्द हड़ताल व चरणबद्ध तरीके से करेंगे आंदोलन

अनुविभागीय अधिकारी जोबट द्वारा पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष एव जोबट तहसील के प.ह.न.62 , बड़ी खट्टाली में पदस्थ पटवारी श्री नितेश अलावा को नेमावर जिला देवास, मानपुर जिला इंदौर व कसरावद जिला खरगोन के आदिवासी सम्मेलन में असंसदीय भाषा के साथ लोगो को भड़काने के का आरोप लगाते हुए है निलंबित कर दिया।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला अलीराजपुर ने नितेश अलावा पर की गई इस कार्यवाही पर कड़ा एतराज जताया है, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पटवारी नितेश अलावा के साथ है।

संघ ने अपने ज्ञापन में कहा कि नितेश अलावा मध्यप्रदेश पटवारी संघ , जिला अलीराजपुर के अध्यक्ष है व अपने शासकीय कार्य को ईमानदारी व लगन के कर रहे है, उन्हें शासकीय कार्य व कोविड 19 महामारी के समय आदिवासी समाज को जागरूक करने, अपनी ड्यूटी की ईमानदारी से करने के कारण कई शासकीय संस्थाओं व संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है।

ऐसे ईमानदार शासकीय सेवक व संघ के जिलाध्यक्ष को बिना कारण बताओ सूचना पत्र के प्रतिउत्तर जाने बिना एकतरफा कार्यवाही की गई, जिसे पटवारी संघ ने अनुचित माना है।

पटवारी नितेश अलावा के विरूद्ध की गई कार्यवाही के खिलाफ मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला अलीराजपुर के समस्त पटवारियों ने अलीराजपुर तहसील के तहसीलदार श्री के. एल. तिलवारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है एव ज्ञापन अवगत कराया है कि पटवारी श्री नितेश अलावा के खिलाफ की गई कार्यवाही के कारण समस्त पटवारियों में भारी रोष व्याप्त है, श्री अलावा को 24 घंटे के अंदर बहाल किया जावे अन्यथा मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला अलीराजपुर द्वारा बस्ता रखकर, कलमबंद हड़ताल व चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जावेगा।

इस अवसर पर तहसील अलीराजपुर, तहसील जोबट, तहसील चंद्रशेखर आजाद नगर, तहसील सोंडवा व तहसील कट्ठीवाड़ा के समस्त पटवारी मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |