Ad2
Banner1

जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जिले ने अलीराजपुर एवं कट्ठीवाडा क्षेत्र के टीकाकरण सेंटरो का किया निरीक्षण

आमजन से किया टीकाकरण के दोनों डोज लगवाने का आह्वान 

अलीराजपुर:- प्रदेश सहित जिले में आयोजित टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में आज आयोजित टीकाकरण सत्रो का प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने निरीक्षण किया। उन्होंने अलीराजपुर स्थित सहयोग गार्डन स्थित टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए टीकाकरण की स्थिति जानी। यहां उन्होंने टीकाकरण कराने आए युवाओं से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

वहीं उन्होंने मैदानी अमले को टीकाकरण के शत प्रतित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। इस अवसर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव यहां से कट्ठीवाडा विकासखंड के ग्राम कदवालिया में टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों और टीकाकरण सेन्टर पर उपस्थित स्टॉफ से चर्चा की। यहां उन्होंने निर्दे दिए कि टीकाकरण के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज से बचे हुए लोगों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए। पलायन पर गए लोगों से कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क स्थापित करते हुए वे जहां भी है वहीं पर टीकाकरण जरूर लगवाने के लिए प्रोत्साहित किये जाने संबंधित दिशा निर्देश दिए। साथ ही सेंकड डोज से बचे लोगों को चिन्हांकित करते हुए उन्हें द्वितीय डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव यहां से कट्ठीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्दे दिए कि क्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतित हो इसके लिए सर्वे डाटा की समीक्षा प्रतिदिन की जाए। टीकाकरण से शेष बचे व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर कट्ठीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्सरे मान संचालन संबंधित समस्याएं क्षेत्रवासियों द्वारा बताए जाने पर प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने आवयक कार्रवाई संबंधित दिा निर्दे दिए।

 

प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने टीकाकरण महा अभियान के तहत विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों पर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण के दोनों डोज लगाने एवं मास्क लगाने तथा आवयक दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील की। उन्होंने आमजन से स्वयं के साथ-साथ परिजनों और अन्य आसपास रहने वालों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिह ठकराला सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्यजन उपस्थित रहे। सहयोग गार्डन में सहयोग संस्था अध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित एवं संस्था के श्री कैलास कमेडिया ने पुष्पमाला से स्वागत किया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |