केशव राठी ने बनाया इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड
आलीराजपुर के गणमान्य नागरिकों ने दी शुभकामनाएं
आलीराजपुर:- चार वर्षीय केशव राठी ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया आलीराजपुर जिला किराना व्यापारी संघ उपाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन बेड़िया के नाती इंदौर निवासी खुशबू रवि राठी के पुत्र केशव राठी ने मात्र 4 साल 7 माह की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है केशव ने 9 अंकों के 20 से अधिक नंबर 4 मिनट से भी कम समय में पढ़ कर और हजार की श्रृंखलाओं के अंक उनके स्थानीय मान से एक अधिक वाले अंक के 50 से भी अधिक नंबर 5 मिनट के समय में सबसे कम उम्र में बता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कराया है इसके अलावा केशव को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा 100 से 0 तक की उल्टी गिनती 1 मिनट के समय में बोलने पर सराहना प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है केशव के नानाजी बृजमोहन बेड़िया और नानीजी कुसुम बेड़िया ने बताया कि वह बचपन से मेधावी छात्र रहा है पारिवारिक संस्कारों में पले बड़े केशव को कई मंत्र मुख जबानी याद है केशव राठी की उपलब्धि पर आलीराजपुर माहेश्वरी समाज एवं अन्य सभी समाजों ने हर्ष व्यक्त किया है और आलीराजपुर के गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं प्रदान की