अलीराजपुर कलेक्टर के आदेश हवा में:बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं कर रहे पालन
जिले व नगर में नही की जा रही चेकिंग
अलीराजपुर। लोगों नें कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई जा रहीं धज्जियां। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नए वेरिएंट के अब तक 13 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद भी अलीराजपुर शहर में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। शहर की सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं। दुकान, मंडी सहित कई जगह पर भीड़ उमड़ रही है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। लोग कलेक्टर के आदेश को हवा में उड़ा रहे हैं।
अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कुछ दिन पूर्व आदेश जारी कर कहा था. कि सार्वजनिक एवं कार्यस्थलों पर यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं घूमेगा। कार्रवाई का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। संस्थानों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में काम करने वाले हर कर्मचारी को दोनों डोज लगा होना कंपलसरी है। यहां पर दुकानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क नहीं तो सामान नहीं देना है। ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार पर जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि इस आदेश का कहीं पालन होता दिख नहीं रहा है।
जिले व नगर में नही की जा रही चेकिंग चेहरों से मास्क गायब नजर आ रही लापरवाही
लापरवाही साप्ताहिक हाट बाजार में भीड़ देखने को मिली कोरोना महामारी की दो लहरें झेल चुके लोग अभी कोरोना के खतरे से उभर भी नहीं पाए कि शहर के बाजार में फिर संक्रमण के प्रति लापरवाही नजर आने लगी है। लोगों के मुंह से मास्क हट गए हैं और शारीरिक दूरी को भुला दिया गया है। इधर प्रशासन की इस ढील का असर बाजार के अलावा, प्रमुख चौराहों पर भी देखने को मिल रहा है। नगर में रोको टोको अभियान भी नही चलाया जा रहा है। जिसमे लोगो की लापरवाही बढ़ती जा रही हैं। लापरवाही से जिले में कुल 13 केस एक्टिव है।
बढ़ती जा रही लापरवाही
कोविड संक्रमण की दो लहरों में मचे हाहाकार से लोगों ने सबक नहीं लिया है। टीका लगवाने में लापरवाही के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने को लेकर भी लोग लापरवाही करने लगे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो पूरे शहर में कहीं नजर नहीं आती है। शहर के मुख्य बाजार, प्रमुख सड़कों, बस स्टैंड और साप्ताहिक बाजार में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। जबकि एक्सपर्ट ने टीका लगवाने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन का पालन करने की बार बार हिदायत दे रहे हैं।
फुटपाथ और दुकानों पर गाइड लाइन का पालन नहीं
कोरोना गाइडल लाइन का फुटपाथ दुकानों पर पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं, बाजार में इन दिनों ठेले वालों के पास भीड़ देखने को मिल रही है। सड़क किनारे सस्ते सस्ते सामान के चक्कर में इनके पास ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। वहीं दुकानदार मास्क को गले में लटकाकर सामान बेचते दिखाई देते हैं। ऐसी भीड़ संक्रमण को न्योता दे रही है। शहर की सड़कों पर पैदल, साइकिल, दो पहिया और चार पहिया वाहन से आवागमन करने वाले ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं। शहर के प्रमुख मार्गो पर किसी भी समय बिना मास्क के गुजरते लोग नजर आ जाते हैं। जबकि प्रशासन ने मास्क को लेकर चालानी कार्रवाई शुरू नहीं कि है। लापरवाही अब भी जारी है।