Ad2
Banner1

अतिथि शिक्षिका ने किटनाशक दवाई पिकर जीवन लीला समाप्त की

अलीराजपुर जिले के अतिथि शिक्षकों ने फिर एक अतिथि शिक्षिका को खो दिया। एक अतिथि शिक्षिका ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश भूरिया ने बताया हमारे जिले की एक अतिथि शिक्षिका गांव कवटु की निवासी कैल बाई पिता समरिया भयडिया वर्ग 3 में पटेल फलिया की प्राथमिक विद्यालय में सेवाएं देते आ रही थी। लेकिन अस्थाई नौकरी कम वेतन व घर ग्रहस्ती चलाने से परेशान होकर अपना जीवन किटनाशक दवाई पिकर समाप्त कर लिया। हम शासन से पुनः मांग करते हैं की हम अतिथि शिक्षकों के भविष्य की चिंता भी करें ताकी बुढ़े मां बाप के सहारे देने वाले अतिथि शिक्षक रोज आत्म हत्या करने से रूक जाए।

शासन से न्युज के माध्यम से पुनः मांग करते हैं की हम अतिथि शिक्षकों के भविष्य की चिंता भी कर ताकी बुड़े मा बाप के सहारे देने वाले अतिथि शिक्षक रोज आत्म हत्या करने से रुक जाए आज भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है शासन उस बात को समझे वर्ग 3 को 3 हजार देने के बदले 3500, चर्ग 2को 7 के बदले 5500 वर्ग 1को के बदले 7500 दिया गया है। फिर अतिथि शिक्षक कहा से परिवार चलाएंगे हम को 50 हजार 80 हजार वेतन नहीं लेते है अगर इतना नेतन हमें देते तो हम शाली में गरिब बच्चों को हर माह 2-2 हजार का दान करते इसलिए हमें हमारा हक दे जिले के समस्त अतिथि शिक्षक परिवार की और से शिक्षिका केल बाई की आत्मा को शांति मिले ऐसी कामना के साथ ॐ शांति प्रदान करे।जिला अध्यक्ष महेश भुरिया, जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा आजम चौहान, भीका गणावा, कैलाश मंडलोई, हरसिंग भिड़े, अंजु वर्मा, प्रेमलता चौहान,

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |