Ad2
Banner1

भील सेना संगठन ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा

कार्यवाही नही होने पर भील सेना संगठन अवैध शराब वाहन कों पकड़ कर पुलिस एवं प्रशासन के सुपुर्द करेंगे

सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में कार्यकता कलेक्टर ऑफिस जा कर जा कर अवैध शराब को लेकर ज्ञापन सोपा

अलिराजपुर जिले के आदिवासी बाहूल्य जिला है जहां 90 प्रतिशत आदिवासी समाज के लोग निवास करते है, शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में पिछडा हुआ जिला है अभी देश में अलीराजपुर जिला गरीबी में भी सबसे पिछडा जिला घोषित हुआ है लेकिन अवेध शराब के गढ के रूप में इस जिले को नंबर वन बना दिया है करोडो रूपये के ठेके इस अलीराजपुर जिले में होते है क्योकि गुजरात पास मे है। जहां शराब का ठेका लेकर ठेकेदारों करोडो से अरबों रूपये कमा सके।

अलीराजपुर जिले में शराब ठेकेदार के द्वारा जिले सहित पडोसी राज्य गुजरात में शराब अवैध शराब जोरो पर सप्लाई कि जा रही जिससे रोकने के लिये आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जबसे जिले में आबाकार आयुक्त ब्रजेश कोरीजी पदस्थ हुये है तब से लेकर आज दिनांक तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही कि गई है। जिसका फायदा उठाकर जिले में शराब माफिया एक तरफा नकली एवं अमानक मापदण्ड शराब का कारोबार हो रहा है। रोजना रात्री में जिले से गुजरात की ओर गाडीयों से एवं महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ नर्मदा की बौट से शराब सप्लाई हो रही है। हाल ही में दो दिन पहले गुजरात के दाहोद जिले में गुजरात पुलिस ने 10 अवैध शराब की गाडीया पकडी है। जिसमें मध्यप्रदेश के बड़े शराब माफिया का नाम सामने आया है। महोदय, पूर्व में जिले के सोरवा थाने मे भी अवैध शराब पकडी गई थी।

उसमें भी आलीराजपुर के कुछ ठेकेदारों का नाम आया था लेकिन आज तक उन पर कोई कार्यवाही नही हुई है। जिला मुख्यालय सहित पुरे जिले में होठलों और ढाबो पर अवैध नकली शराब बीक रही है। जिसके चलते आये दिन शराब के नशे में घटनाये घट रही है। अभी चार से पॉच माहिनो में अलीराजपुर जिले में लुट पाट, मर्डर, छेडकानी जैसी घटनाये शराब के नशे में घट रही है।

ज्ञापन का वचन नेहरू बघेल द्वारा किया गया।
यह उपस्थित रहे:-

महेश बामनिया, सुबला चोंगड,आतिश पचाया, प्रताप क्लेश, रविन्द्र कनेश, प्रकाश गिराला, धन सिंह गिराला, दिलीप कटारिया, राजेश कटारिया, धर्मेंद्र अजनार, पर्वत बामनिया, राधू सिंह मेहरा, अर्पित कटारिया आदि उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |