सोंडवा महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के तहत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने व महाविद्यालयों में प्रवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 01मई से 15 मई 2022 तक कॉलेज चलो अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए। विभाग के निर्देशों के परिपालन में शासकीय महाविद्यालय सोंडवा द्वारा आज दिनांक 5 मई, 2022 से कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वालपुर से किया । इसके पश्चात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देलवानी में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा के प्रो. सायसिंग अवाश्या, प्रो. कनु बडोले एवं डॉ. प्रिया बघेल उपस्थित हुए।
दोनों विद्यालयों में नवीन शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों यथा चयन आधारित क्रेडिट सिस्टम, बहुविषयक शिक्षा, बहु आगमन एवं निर्गमन आदि के साथ-साथ नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक प्रथम वर्ष की अकादमिक संरचना के विषय में बताया गया।
प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले प्रोजेक्ट, शिक्षुता एवं सामुदायिक जुड़ाव व सेवा के विषय में बताने के साथ-साथ विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित पुस्तिका नई शिक्षा नई उड़ान वालपुर स्कूल के प्राचार्य श्री हिरमल नरगावां एवं देलवानी स्कूल के प्राचार्य श्री कालुसिंह गवले को भेंट की गई। साथ ही नवीन सत्र मे होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के विषय मे भी बताया गया।