पुलिस आरक्षक की सड़क दुघर्टना में मौत, जाने कहा पदस्थ हैं और कौन है
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट /उदयगढ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक मनीष नायक की सड़क दुघर्टना में इलाज के दौरान मौत हो गयी आपको बता दे सिंगल पट्टी रोड पर सामने से वाहन तेजगति से आने के कारण असंतुलित होकर रोड किनारे खाई में जा गिरी जहां मनीष नायक के सिर में गंभीर चोट आई जिसके बाद आरक्षक मनीष नायक को दाहोद इलाज के लिए भेजा गया था वहि इलाज के दोरान उनकी मृत्यु हो गई । मनीष नायक आजादनगर भाभरा में ही जन्मे थे उनके पिता मडूसिंह नायक ने भी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दि और पुराना थाना में ही मनीष का जन्म हुवा है आजाद नगर में ही हायर सेकंडरी तक उन्होंने शिक्षा ग्रहण की उच्च शिक्षा अलीराजपुर मे पुरी की ओर वह पुलिस में अपने पिता की तरस भर्ती हुवे और उदयगढ़ थाने पर पदस्थ थे वहीं अपनी सेवाएं दे रहे थे। कल अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया और सर पर गंभीर चोट लगने से देर रात उनकी मौत हो गई ।
घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर सेंगर, एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा, नानपुर थाना प्रभारी भुपेन्द्र खरतिया पहुंचे गंभीर रूप से घायल आरक्षक मनीष को उपचार के लिए आज़ाद नगर अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने दाहोद के लिए रेफर किया गया। रास्ते मे ले जाते समय मौत हो गई । आज़ाद नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया जायेगा।