Ad 1

बेपरवाह लोग बिना मास्क के घूमने वालो पर की चालानी कार्यवाही, साथ ही मास्क लगाने की समझाईश दी

बिना मास्क घूम रहे लोगों के यातायात पुलिस ने काटे चालान

अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तहत जिलेभर में आमजन को जागरूक करने के तहत मास्क लगाने और सोल डिस्टेन्सींग का पालन करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले वाहन चालक राहगीर जो बिना मास्क पहनकर यात्रा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के दाहोद नाके पर ट्रैफिक पुलिस ने धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है। मंगलवार को दाहोद नाका पर ट्रैफिक पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क के वाहन पर शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर ही निकलें। चालानी कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील

ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. अनावश्यक एवं अकारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. समाज में जहां भी जाएं मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके

कोरोना नियमों को लेकर लोगों की लापरवाही

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. इन सब के बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन को पालन नहीं कर रहे हैं.

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |