Ad 1

छकतला क्षेत्र के ग्राम धोरट के हितग्राहियों ने आवाज उठाई खाद्यान्न वितरण घोटाले के संबंध में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया

मोहन चौहान की रिपोर्ट ✍🏻

ग्राम धोरट में 4 वर्षों से सोसाइटी है,उसका खाद्यान्न वितरण पूरण सिंह की पुत्री अंजिना तोमर द्वारा किया जा रहा है। एवं हितग्राहियों को पर्ची व नियम अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है, और अनाज में चावल देते तो गेहूं नहीं देते, गेहूं देते तो चावल नहीं इस प्रकार का भ्रष्टाचार का अंबार लगा रखा है, हितग्राहियों का कहना है कि सरकार द्वारा पूरी तरह से हितग्राहियों के लिए दुकान पर राशन पहुंचाया जा रहा है, वह क्यो नही मिल रहा है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है की हितग्राहियों को राशन ना देते हुए हितग्राहियों का राशन सेल्समैन द्वारा मार्केट में बेचा जा रहा है। हितग्राही गुलाल सस्तिया द्वारा इस विषय को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर सेल्समैन अंजीला तोमर के पिताजी पुरणसिंह ने गुलाल सस्तिया को मां बहन की गाली गलौज की और पूरन सिंह ने मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी। उसकी रिपोर्ट करवाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हम समस्त ग्राम के का कहना है कि, हितग्राही अपने हक अधिकार की बात करता है तो सेल्समैन द्वारा इस प्रकार का दुर्व्यवहार करना कहां तक उचित है।

क्या हम उसके घर का राशन मांग रहे क्या हितग्राही को चेतावनी दी जा रही है कि तुमको जो करना है वह करिए आप को राशन नहीं दूंगा इस प्रकार से हितग्राहियों को बोला जा रहा है। ग्राम वासियों ने कलेक्टर महोदय को कहा की सोसाइटी सेल्समैन पर पुलिस जांच दल बिठाकर उसकी विभागीय जांच करनी चाहिए एवं उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करना चाहिए और ग्राम वासियों का कहना है की उसको तत्काल यहां से हटाना चाहिए और कोई सरकारी सेल्समैन यहां पर भेजना चाहिए। हितग्राही का कहना है कि जल्दी से जल्दी सेल्समैन पर कार्रवाई करें अन्यथा हम जिला कार्यालय पर ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों का राशन बाजारों में बेचा जा रहा है प्रशासन को कही बार अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन मौन धरा बैठा है ऐसी स्थिति रही तो सारे क्षेत्र के हितग्राही मिलकर प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।

इस वक्त नवल सस्तिया, गुलाल सस्तिया, सुखराम सस्तिया, साधु सिह सस्तिया, पंकज सस्तिया, दीपक सस्तिया, हटिया, रंजीत, नारायण, स्वरूप सिह, इलू, टोबरिया, सिरु, आदेश, सूरज, गोपाल, लसु, प्रकाश, नितेश, गोखरू, महेश, सेवान भाई पूर्व सरपंच, सहित आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी आए थे अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन देने।

नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |