दाऊदी बौहरा कम्युनिटी द्वारा वर्ल्ड फूड डे के उपलक्ष में जिला अस्पताल में मरीजों को फ्रूट का वितरण किया
अलीराजपुर दाऊदी बोहरा कम्युनिटी द्वारा हिज होलीनेस डॉ सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन की खुशी हासिल करते हुए वर्ल्ड फूड डे के उपलक्ष में रविवार को सुबह एक अच्छी पहल करते हुए वर्ड फूड डे पर जिला अस्पताल में मरीजों को फ्रूट का वितरण कर वर्ल्ड फूड डे मनाया गया । इस उपलक्ष में दाऊदी बौहरा कम्युनिटी के अलीराजपुर के आलिम साहब के हाथ से फ्रूट वितरण किया गया। समाज के लोंगो को आमजन को गरीब असक्षम लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित भी किया। और कई जगह पर गरीबो को फ़ूड पैकेट्स भी वितरित किये। समाज के लोगो को कहा कि हम सबको अपने आसपास रह रहे गरीब व असहाय लोगों की मदद अवश्य करनी चाहिए जिससे कि उनको व उनके बच्चों को भूखा ना सोना पड़े। इस मौके पर देऊदी बोहरा समाज की संस्थाए एवं सदस्य शामिल रहे।
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फूड डे
वर्ल्ड फूड डे या विश्व खाद्य दिवस दुनियाभर के 150 देशों के द्वारा मिलकर मनाया जाता है। 1981 से यह दिन हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। हर साल यह दिवस एक थीम के तहत मनाया जाता है। आज दुनियाभर में लाखों लोग भूख की वजह से अपनी जान गवां रहे हैं। भोजन को हर व्यक्ति का मौलिक और बुनियादी अधिकार मानते हुए हर व्यक्ति को भूख से बचाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। इस दिन कई तरह के आयोजन किए जाते हैं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा भूख से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया जा सके।