Ad 1

नवागत सहायक आयुक्त एवं जिला कमिश्नर स्काउट गाइड का स्काउट गाइड एसोसिएशन ने किया स्वागत

अलीराजपुर:- नवागत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला कमिश्नर स्काउट गाइड एसोसिएशन जिला अलीराजपुर श्री जुवानसिंह डामोर के द्वारा जिले में पदस्थ होने पर स्काउट गाइड टीम के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी गई है,जिसमें सर्वप्रथम श्री हेमंत कुमार सिसोदिया डीओसी द्वारा स्कार्फ वागल से स्वागत किया गया, श्री बद्रीलाल भटोदरा जिला स्काउट सचिव एवं डीओसी,गाइडर श्रीमती जयश्री गहलोत जिला स्काउट सह सचिव, श्री अभय सिंह देवल ब्लॉक् स्काउट सचिव भाबरा,श्री मनोज कुमार चगोड एडवांस स्काउट मास्टर भाबरा, श्री भिकला चौहान स्काउट मास्टर अलीराजपुर,श्रीमती गुलाबी तोमर गाइडर अजन्दा एवं श्रीमती ब्रज कुमार सोनी गाइडर के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी गई है।सहायक आयुक्त महोदय ने स्काउट गाइड को उच्चाईयों पर ले जाने की बात कही है।हेमंत कुमार सिसोदिया ने कहा कि 18 वीं जंबूरी राजस्थान के पाली में जो कि जनवरी माह में होना प्रस्तावित है,जिसमें जिले से 16 स्काउट एवं 16 गाइड तथा दो स्काउट मास्टर एवं दो गाइडर का चयन किया गया है जो जिले के दल को लेकर राजस्थान जाएगा, उसकी तैयारी तीम के द्वारा की जा रही है। सहायक आयुक्त एवं जिला कमिश्नर जे0एस0 डामोर ने 18वीं जंबूरी पाली राजस्थान को लेकर जिले की टीम का चयन होने पर खुशी व्यक्त की ओर कहा कि अच्छे से तैयारी कर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी और बताया गया कि जिले में अधिक से अधिक संस्थाओं को स्काउटिंग विधा से जोड़ने के लिए कैंप एवं सेमिनार आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है,ओर स्काउट टीम को निर्देशित किया गया कि 18वीं जंबूरी पाली राजस्थान में होने वाली है उसकी सारी प्रक्रिया एवं गतिविधि को तत्काल पूर्ण की हेतु स्काउट गाइड से संबंधित सेमिनार और कैंप तत्काल करने के निर्देश भी दिए गए। स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री हेमंत कुमार सिसोदिया डिओसी, बद्रीलाल भटोदरा जिला स्काउट सचिव अलीराजपुर, श्रीमती जय श्री गहलोत डी ओ सी गाइडर जिला स्काउट सह सचिव, श्री अभय सिंह देवल ब्लॉक् सचिव, मनोज चगोड एडवांस स्काउट मास्टर भाबरा, श्री भिकला चौहान स्काउट मास्टर अलीराजपुर,श्रीमती ब्रज कुमार सोनी एवं श्रीमती गुलाबी तोमर गाइडर अलीराजपुर आदि उपस्थित थे।

 

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।       |     मध्यप्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान, सेफ क्लिप जागरूकता अभियान “सार्वजनिक संवाद” कार्यक्रम ,ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके और सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।     |     तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।     |     ग्राम धनपुर की ममता चौहान का डिप्टी कलेक्टर बनने पर गांव में जोरदार किया गया स्वागत     |     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश, सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा     |     फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में     |     बच्चो को बोझ ना दे, उनके सामने जैसा करेगे वैसे वो सिखेगे, इसलिए संस्कार दे – कलेक्टर बेडेकर     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     सोंडवा महाविद्यालय में शहीद दिवस पर मौन रखा गया तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।     |