Ad2
Banner1

सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर एवज अली सरकार की महफिल

जुबेर निज़ामी /इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
बाबा का 96 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक 31अक्टूबर से प्रारम्भ

अलीराजपुर कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत, सैयद सादात हजरत सैयद मीर एवज अली सरकार उर्फ जमालुददीन चिश्ती र.अ. का दो दिवसीय 96 वां उर्स मुबारक 31 अक्टूबर को प्रारम्भ हो रहा है। इस दौरान संदल चादर का विशाल जुलुस निकाला जायेगा। इस अवसर पर सुफियाना और निस्बती कलामो से मौर एवज अली सरकार की महफिल भी सजेगी। रात्री को (मेहफिलेशर्मा) कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया जायेगा जिसमे फनकार मुजम्मिल हुसैन, फजल हुसैन, जावरा से शिकरत कर अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगंण शिरकत करेंगे। संदल चादर जुलुस के साथ निकलेगा आस्ताना होज शरीफ उर्स द्वारा प्रतिवर्षअनुसार इस बार भी हजरत मीर एवज अली सरकार का उर्स हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दो दिवसिय उर्स का आगाज 31 अक्टूबर सोमवार को संदल चादर के साथ शुरू होगा संदल चादर का जुलुस जामा मस्जिद चोक से शाम 04 बजे निकाला जाएंगाआस्ताने ऑलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। वही रात्रि को स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर (महफिले शर्मा) कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। 01 नवंबर मंगलवार सुबह 11:30 बजे आमजनो को सामूहिक रूप से न्याज प्रसादी वितरित की जाएंगी। उर्स की जेरे सरपरस्ती पिरो तरीकत शहर काजी अल्हाज़ सैयद अफजल मियां, सेय्यद फरीद मियां एवं सैयद जमालुदीन बाबा, जेरे निगरानी सैयद आरीफ मियां, सैयद हनिफ मियां, सैयद अशफाक मियां करेंगे। उर्स कमेटी सदस्यों ने आमजनों से उसे में तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |