Ad 1

बसों के नगर में आवागमन फिर शुरू करने हेतु मोनु बाबा टीम ने दिया ज्ञापन

शाहरुख खत्री की रिपोट ✍🏻

जनसेवक मोनू बाबा ने उठाई ग्रामीण की मांग मगर नगर परिषद के प्रस्ताव के बीच फंसा पेंच

लगातार प्रति दिन ग्रामीण हो रहे हैं, बसों के ना आने से परेशान

जोबट नगर में नवीन बस स्टैण्ड के बनने से नगर के नागरिकों को प्रति दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , नवीन बस स्टैंड पर आज भी सुविधाओं को लेकर अभाव है, वहीं समस्याओं से आज भी ग्रामीण व आमजन जूझ रहे है।जिसको लेकर आज जनसेवक ने अनुविभागीय अधिकारी जोबट एसडीएम के नाम ज्ञापन सोप जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है, नगर में ग्रामीण एवं आम जनता को नवीन बस स्टैंड से नगर में आने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं पैदल चलकर उन्हें भारी भोज सर पर उठाकर भी लाते हुए देखा गया है । ओर यहां से नगर में आने के लिए आवागमन के साधन भी नही है और जो है उनका किराया पचास से साठ रुपए है जो ग्रामीणों के लिए बहुत अधिक है ।

इसलिए उन्होंने अनुरोध किया है की वह बसों को पुराने बस स्टैंड पर आने की इजाजत दे ताकि ग्रामीण को एवं जनता को जो असुविधा हो रही है उसे उन्हें निजात मिले।

साथ ही पुराने बस स्टैंड पर व्यापारियों में भी बसों के यहां न आने से निराशा छाई हुई है और व्यापार को लेकर काफी चिंतित है क्योंकि नया बस स्टैंड बनने के बाद से ही बसों को नगर में प्रतिबंधित कर दिया है जिसके चलते यहां व्यापार बिलकुल ठप्प पड़ गया है ।

नगरवासियों, ग्रामीणों और छोटे व्यापारियों की इस आवाज को उठाते हुए आज जनसेवक मोनू बाबा और उनके कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है । और साथ ही उन्होंने कहा है की यदि जनहित की यह मांग पूरी नहीं होती है तो हम धरने पर बैठेंगे ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |