अलीराजपुर के इम्यून फिटनेस जिम के हुसैन ने मप्र बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे 6वा स्थान प्राप्त किया
मध्य प्रदेश के राजपुर में प्रदेश लेवल का बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन संपन्न हुआ जिसमें बॉडीबिल्डिंग एवं मेन फिजिक्स यह दो कैटेगरी में कंपटीशन हुआ इस स्पर्धा में प्रदेश के युवाओं ने भाग लिया एवं अपना अपनी बॉडी का प्रदर्शन किया। इसमें अलीराजपुर के होनार युवा हुसैन इम्यून जिम में जाते हैं उन्होंने अपना हुनर दिखाया एवं पूरे स्टेट लेवल में 6वी रैंक हासिल की इसे देखकर जिले के युवाओं में एक उर्जा सी आ गई। हुसैन ने पूरा श्रेय इम्यून फिटनेस जिम एवं कोच नवीन सर और जॉनी सर को दिया।
और आगे बताया कि फिजिक को हासिल करने में कड़ी मेहनत एवं परिश्रम लगा हुसैन का कहना है मेहनत के साथ साथ डाइट का भी महत्व रहता है।
इस प्रदेश लेवल के कंपटीशन में इम्यून फिटनेस के हुसैन, मोहित एवं अल्ताफ( जादू) ने हिस्सा लिया था।