Ad 1

नपा अध्यक्ष द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से आवास योजना के हितगयाहियो को क़िस्त प्रदान की गई

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुरः- शासन के निर्देशानुसार दिनांक 08.12.2022 को नगरपालिका परिषद अलीराजपुर के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नपा अध्यक्ष श्रीमति सेना महेश पटेल द्वारा उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई। जिसमें प्रथम किश्त के 21, द्वितीय किश्त के 60, कुल 81 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल केे पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला आवास योजना का कार्यक्रम संचालित हुआ, पूर्व में भी अध्यक्ष पद पर रहते हुए श्रीमती पटेल द्वारा 750 आवास स्वीकृत करवाए गए जिसमें से 685 आवास आज दिनंाक तक पूर्ण कर लिये गये है व नवीन 557 आवास स्वीकृत होकर निर्माणाधिन है , जिन्हे समय-समय पर किश्त प्रदान कर जल्द ही पूर्ण कर लिया जावेगा।

इसके साथ ही नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने बताया की निकाय क्षैत्रान्तर्गत आज दिनंाक तक कुल 1306 आवास स्वीकृत हुए है और आगे भी पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर शिघ्र ही लाभ प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल, उपाध्यक्ष श्री साबिर बाबा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमरदास सेनानी, पार्षदगण श्री दिलिप पटेल गढात, श्री समरथमल राठौड , श्रीमती पल्लवी चितल पंवार, श्रीमती प्रियंक दिलिप रावत, श्रीमती रोशनी अजहर चंदेरी, श्रीमती राहबाई कृष्णा मावडा,श्रीमती सुनिता सचिन राठौड, एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |