Ad 1

चावल से भरा ट्रक जब्त ,गरीबों के राशन पर अनाज माफियाओं का डाका जिले में अनाज माफीया रुकने का नाम नहीं ले रहे है

अलीराजपुर/आम्बुआ पेट्रोल पंप के पास सुचना मिलने पर एक ट्रक कंमाक MH 18 BG 5688 को तहसीलदार व पुलिस विभाग ने जब्त कर थाने ले गए है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि उक्त अनाज आजाद नगर के एफ सी आई गोडाऊन बेहड़वा से लाया गया है जो कही निर्धारित क्षैत्र के बाहर भेजा जा रहा था 

महेश पटेल ने कलेक्टर से जाँच की मांग की

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर अलीराजपुर से मांग की है कि सरकारी गोडाउन के माल का सैंपल और गाड़ी के माल का सैंपल का मिलान किया जाए तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकारी माल है और जिस व्यापारी के यहां से माल भरना बताया जा रहा है उस व्यापारी का स्टाक भी चेक किया जाए कि उसने गलत बिल या गलत बिल्टी क्यों बनाई है। इन सब की जाँच होना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो

 

आपको बता दें अलीराजपुर जिले में गरीबों का राशन ऐसे ही गुजरात भैजा जा रहा है जिसके चलते कहीं बार कार्यवाही होती है पर फिर वही लोग अपने काम को अंजाम देते हैं यदि वाहन मालिक पर FIR हो तो कोई भी वाहन मालिक इस तरह से अवैध माल नहीं भरे मगर क्या करें सब का साथ सबका विकास हो रहा है बस गरीबों की थाली खाली हो रही है जिससे किसी को कोई मतलब नहीं अभी कुछ माह पहले चांदपुर वह छकतला पुलिस ने भी चावल से भरे ट्रक को जब्त किया था जिसको अलीराजपुर एफ सी आय में खाली करालिया गया था।

उक्त वाहन कंमाक MH 18 BG 5688 में भरे माल की जांच की जा रही फिलहाल खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है।

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |