Ad 1

ग्राम छोटा खुटाजा में भजन के माध्यम से शिवराज मामा को जगाने का प्रयास

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम झिरण, ग्राम भेरूघाटी व ग्राम छोटा खुटाजा में कार्यक्रम आयोजित किया गया । ग्राम झिरण व भेरूघाटी में सभा कर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार की उपलब्धियों को बताया गया । वही ग्राम खुटाजा में भजन के माध्यम से शिवराज मामा मामा के जागने का आव्हान किया । भजन की प्रस्तुति में रोड, बिजली, पानी, पुलिया, नोकरी जैसी समस्याओं से सरकार को अवगत कराते हुए शिवराज मामा जागो का आव्हान किया ।

कार्यक्रम में महेश पटेल ने कहा कि मामा शिवराज विकास यात्रा निकलने जा रहे है मै कहता हूं आगामी चुनाव में हम उनकी विनाश यात्रा नकालेंगे । आज ग्राम खुटाजा में भाजपा की 18 साल की सरकार के बाद भी यहां न तो रोड ने किसी प्रकार का विकास द8खाई दे रहा है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया ।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |