Ad 1

आगामी अप्रैल माह में दौड़ेगी जोबट की धरती पर पहली ट्रेन

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जिसका सपना कई वर्षों से जोबटवासी देख रहे थे, उनका यह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दरअसल यहां पर रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही रेलवे स्टाफ क्वार्टर भी बनकर तैयार हो चुके है। अफसरों का कहना है कि जोबट की पटरी पर जल्द ही रेल दौड़ेगी।

डिस्ट्रिक्ट चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन डीएम सिंह ने बताया कि क्वार्टर निर्माण भूमिपूजन पिछले वर्ष जून माह में किया गया था और अब ये क्वार्टर भी बनकर तैयार हो गए है। साथ ही रेलवे स्टेशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही रेल मार्ग पर आने वाले पुलों का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। और रेल लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नगर वासियों के लिए अच्छी बात यह है कि यहां ट्रेन आगामी अप्रैल माह से शुरू हो सकती है। अब इस रेल लाइन के जरिए जोबट से बड़ौदा तक की यात्रा सुगमता से की जा सकेगी। जोबट से ट्रेन शुरू होकर पहला स्टॉप खंडाला में रहेगा और वहां से आलीराजपुर होते हुए ट्रेन बड़ौदा के लिए प्रस्थान करेगी। डीएम सिंह के अनुसार मार्च के आखरी सप्ताह तक इस रेल लाइन का टेस्टिंग सीआरएस इंस्पेक्शन हो सकता है और टेस्टिंग करने के बाद सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलते ही अप्रैल माह से यहां रेल आवागमन शुरू होना प्रस्तावित है।

जोबट से धार की रेल यात्रा के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

रेलवे अफसरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोबट से धार रेल लाइन का कार्य भी प्रगति पर है। जोबट से टांडा रोड तक रेल जून 2024 और टांडा रोड से धार तक रेल जून 2027 तक शुरू होना प्रस्तावित है।

इनका कहना है

क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है की यहां जल्द ही ट्रेन शुरू होने वाली है। लेकिन अफसोस यह है की कुछ असामाजिक तत्व पटरी फिटिंग करने के समान तक चोरी करके ले जा रहे है। उनसे मेरा आग्रह है की ऐसा कार्य न करे क्योंकि इससे कार्य की प्रगिति भी बाधित होती है और पटरी असुक्षित होने का खतरा भी रहता है।

डी एम सिंह
डिस्ट्रिक्ट चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |