Ad 1

सोण्डवा महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन

मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय,सोण्डवा में उच्च शिक्षा म.प्र. शासन, भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शैक्षणिक स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के एम्बेसेडर प्राध्यापक डॉ. करमसिंह बघेल एवं प्रो. दिलीप गरवाल ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्रदान किया।

उन्होंने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों जैसे अकादमिक संरचना, मुख्य, गौण,वैकल्पिक एवं व्यवसायिक विषयों सहित प्रशिक्षुता, शिक्षुता, परियोजना कार्य, सामुदायिक जुड़ाव, मल्टीपल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट की प्रक्रिया, चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, अकादमिक लचीलापन, बहुविषयक दृष्टिकोण, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रैडिट और नेशनल एकेडमी डिपोजिटरी सिस्टम के बारे में बताते हुए कहा की भविष्य में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित किए जाने वाले क्रेडिट को ग्रेड शीट के माध्यम से एकेडमिक बैंक ऑफ क्रैडिट तथा नेशनल एकेडमी डिपोजिटरी सिस्टम में डीजी लॉकर के माध्यम से संरक्षित रखा जायेगा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को एंड्रॉयड फोन के माध्यम से डीजी लॉकर ऐप डाउनलोड कर विद्यार्थियों को एबीसी आईडी बनाने की प्रक्रिया बताई। उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा, प्रो. राजेश बारिया, प्रो. तबस्सुम कुरैशी, डॉ. पारसनाथ बेले, डॉ. रामजी सिंह, प्रो. पूजा वर्मा, श्रीमती कविता चौहान उपस्थित रहें। उक्त कार्यशाला का संचालन प्रो. नीलम पाटीदार तथा आभार प्रदर्शन प्रो. सायसिंगअवास्या ने किया।

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।       |     मध्यप्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान, सेफ क्लिप जागरूकता अभियान “सार्वजनिक संवाद” कार्यक्रम ,ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके और सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।     |     तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।     |     ग्राम धनपुर की ममता चौहान का डिप्टी कलेक्टर बनने पर गांव में जोरदार किया गया स्वागत     |     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश, सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा     |     फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में     |     बच्चो को बोझ ना दे, उनके सामने जैसा करेगे वैसे वो सिखेगे, इसलिए संस्कार दे – कलेक्टर बेडेकर     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     सोंडवा महाविद्यालय में शहीद दिवस पर मौन रखा गया तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।     |