Ad 1

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कांग्रेसी नेता पटेल एवं विधायक पटेल ने मुलाकात कर चर्चा की, पार्टी को मजबूत बनाने एवं नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन का दिया लक्ष्य

अलीराजपुर:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को धार जिले के बदनावर मे कांग्रेस बूथ स्तर-मंडलम अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक मे शिरकत की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बदनावर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत किया और मुलाकात कर राजनितिक चर्चा की गई । चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल को अलीराजपुर जिले में कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखने एवं सक्रियता के साथ मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नारी सम्मान योजना को लेकर जिले की जानकारी प्राप्त की ।इस दौरान श्री पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया कि अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में 50-50 हजार पंजीयन फार्म भराने का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर बूथ स्तर मंडल अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों की भी बैठक ली जा चुकी है । पटेल ने बताया की अलीराजपुर नगर के सभी वार्डो मे नारी सम्मान योजना को लेकर शिविर लगाकर पंजीयन फार्म भरने की प्रक्रिया शीघ्र ही की जाएगी । इस दौरान पटेल बंधुओ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र मे आने का निमंत्रण भी दिया, जिस पर कमलनाथ ने शीघ्र ही दोनों विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने की सहमति प्रदान की

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |