कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह से बोहरा समाज प्रतिनिधि मंडल ने वाटर हार्वेस्टिंग संरचना में तकनीकी के लिए सहयोग हेतु की चर्चा
इरशाद मंसुरी/ मोहम्मद जोबट वाला की रिपोर्ट ✍🏻
📱 7869717495
अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह से बोहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर बोहरा समाज के आमिल साहब श्री कोसर अलीभाई जमिल ने शाल से स्वागत किया। बोहरा समाज धर्म गुरु के निर्देशानुसार समाजजनों द्वारा अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक स्थापित करते हुए जल संरक्षण का कार्य किया जाना है, जिसके लिए तकनीकी सहयोग के लिए कलेक्टर श्री सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने बोहरा समाज प्रतिनिधि मंडल के आह्वान पर सहयोग की बात कही तथा जल संरचना हेतु भी समाजजन आगे आए तो जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर बोहरा समाज के अध्यक्ष शब्बर भाई मोटरवाला, अब्दल भाई मोटरवाला, मंसूर मर्चेंट, काईद भाई बादशाह, श्री मुस्तान भाई मर्चेट, मुस्तफा भाई रियाज एवं मुस्तफा भाई साइकिल वाला उपस्थित थे।