Ad2
Banner1

किसके सर पर होगा मोहर्रम कमेटी का ताज, कौन बनेगा सरताज किसे मिली जिम्मेदारी, सदर बना सरताज

किसके सर पर होगा मोहर्रम कमेटी का ताज, कौन बनेगा सरताज किसे मिली जिम्मेदारी, सदर बना सरताज

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर शनिवार 15 जुलाई को प्रभारी शहर काज़ी सैयद हनीफ़ मिया की अध्यक्षता में दफ़्तर दारुल क़ज़ात व मोहर्रम कमेटी की एक अहम बैठक रखी गयी जिसमे पूर्व मोहर्रम समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी का सदर चुना गया वही संरक्षक सैयद मोहसिन बाबा को व उपाध्यक्ष के रूप में ईमरान शाह व आशिफ़ शैख़ कुमारवाडा को चुना गया तथा मन्नती शेर जुलूस के लिए प्रभारी इमरान मदनी मेहन्दी जुलुस का प्रभारी इरफान शैख, को जिम्मेदारी दी गयी। सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता दिखाने वाले सरताज वारसी पूर्व में मोहर्रम समिति के उपाध्यक्ष व सदस्य रह चुके है । सदयस के पद पर रहकर भी वारसी ने अपनी जमीनी पकड़ के सहारे मोहर्रम पर होने वाले आयोजन संबंधित कार्यो में समस्यओं को सरलता से सुलझाया है अध्यक्ष मनमोनित होने के पश्चात सरताज वारसी ने चल रही बैठक में बताया कि इस बार मोहर्रम के अवसर पर कोटा राजस्थान से अखाड़ा बुलाया जाएगा जिसमे नए नए करतब देखने को मिलेंगे और इस बार ताजेदारो (ताजे बनाने वाले) को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने देंगे जल्द ही वो समिति का गठन कर कार्य शुरू करेंगे।

पुर्व अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव

मोहर्रम कमेटी के पुर्व अध्यक्ष समाज सेवी हरदिल अजीज तसद्दुक जिया चंदेरी चुन्नू जिसे Tj चंदेरी के नाम से जाना जाता है जिनके द्वारा मीटिंग में सरताज वारसी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सराहा एक आवाज मे लब्बैक कहा।

पुष्प माला पहनाकर दी बधाई

सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी के सदर चुने जाने पर सैयद हनीफ मियां प्रभारी शहर काजी, साबीर बाबा नगरपालिका उपाध्यक्ष, सायर सिराज तन्हा, जुबेर निज़ामी,बब्बू मकरानी,साजु 4u मेन्स, आकिब कुरैशी, साबिर पठान , सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज नवाबी एजाजुद्दीन मदनी, पैपु सेट इकबाल मदनी, अबरार खान, वंशीम बाला आदि ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी व कमेटी में स्वागत किया गया।

उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी के मिडिया प्रभारी साबीर शेख , बब्बु  मकरानी, इरशाद मंसुरी, द्वारा दी गयी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |