गांव में संक्रमण न फैले इसलिये ग्राम मोरियावडा मे सरपंच, पटेल एवं गाँव के अन्य लोगो को समझाया गया।

अलिराजपुर:- देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, बाहर से आने वाले नागरिकों के टेस्ट और शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। कई राज्यों में शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। कोविड-19 के नियमों व शर्तों का पालन करने करने और शादी का कार्यक्रम स्थगित करने की समझाईश दी। अलीराजपुर जिले के ग्राम सोरवा के थाना प्रभारी उनि योगेन्द्र सिंह सोजतिया एवं तेहसिलदार कट्ठीवाड़ा संतुष्टि पाल ने मिलकर थाना सोरवा के ग्राम मोरियावडा मे सरपंच, पटेल एवं गाँव के अन्य लोगो को समझाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और गांवों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर जुट गया है। इस समय देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है।

कार्यक्रमों में भीड़ जुटने से गांव में संक्रमण न फैले इसलिए शादी स्थगित करने की समझाईश दी ताकि भीड़भाड़ न हो सके साथ ही कोविड 19 के सावधानी के बारे में भी बताया गया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से कम से कम बाहर निकलें। अति आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं ले जाएं। जब भी घर से निकले मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बार-बार हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि सर्तक रहना है, ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ को अपने जीवन में धारण करें। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है। सावधानी को अपनाकर कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम कर सकते हैं।

वही थाना प्रभारी योगेन्द्र सजोतिया ने दल बल के साथ अनावश्यक घुमने वालो को अस्थाई जैल भैजा साथ ही बगैर जरुरत बाहर न घुमने व 45 से अधिक की आयु वालो को कोरोना वैक्सीन टिका लगवाने के लिये भी प्रेरित किया व समझाईश दी साथ ही सभी ग्रामीणों को मास्क पहने की भी सलाह दी।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |